जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर मिलेगी वाईफाई सेवा, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया शुभारंभ

केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को जौलीग्रांट हवाई यात्रियों और आने वालों लोगों के लिए वाई फाई सेवा की शुरू की है। केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि एयरपोर्ट से आवाजाही करने वाले यात्रियों को इंटरनेट की बेहतर सुविधा मिलेगी।


 

गुरुवार को सुबह साढ़े 11 बजे केंद्रीय संचार और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बीएसएनएल की एफटीटीएच और वाई फाई सेवा का शुभारंभ रिबन काटकर किया। उन्होंने कहा कि संचार विभाग एयरपोर्ट पर सुविधाओं को देने का विचार आया था। जिस पर तत्काल सुविधा मुहैया कराने को कहा गया। कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है, यहां सालभर देशी-विदेशी नागरिकों का आवागमन लगा रहता है। इसलिए उत्तराखंड को बेहतर संचार सेवा प्रदान करना केंद्र सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। 

उन्होंने कहा कि देहरादून पर्यटन के नक्शे में अलग से दिखाई देना शुरू हो गया है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर 23 से अधिक फ्लाइट का आवागमन शुरू हो गया है। एयरलांइस कंपनियों, प्रतिष्ठानों, सिस्टम और आने जाने वालों को इंटरनेट उपलब्ध कराने की दिशा में सशक्त प्रयास है। बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक सतीश शर्मा ने कहा कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर इस सुविधा की जरूरत महसूस की जा रही थी।

बताया कि तीन दिनों की अवधि में एयरपोर्ट पर फाइबर टू दी होम ब्रॉडबैंड सेवा और वाई फाई की सुविधा शुरू हो गई है। लोगों को सुपरफास्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा। बताया कि इस सुविधा से पहले 100 एमबी डाटा निशुल्क मिलेगा। उन्होने बीएसएनएल के पुनरोद्धार के लिए पैकेज दिए जाने और बीएसएनएल की सेवाओं में गुणात्मक सुधार लाने के लिए भी आश्वस्त किया। 

जौलीग्रांट एयरपोर्ट के निदेशक डीके गौतम ने कहा कि वाई फाई सेवा शुरू हो जाने से एयरपोर्ट के कामकाज और एयरलाइंस कंपनियों को भी फायदा मिलेगा। कार्यक्रम में केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत, राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, महिला और बाल विकास मंत्री रेखा आर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर, महाप्रबंधक ओपी कन्नौजिया, संजय कुमार सिंह, अवनीश श्रीवास्तव, संजीव गुप्ता, राजेश कुमार, महेशानंद अरूण वर्मा, पीके शर्मा, सुरेन्द्र रावत आदि मौजूद थे।